नीमच । कन्या को जन्म देने वाली माताएं हमारे राश्ट्र की षक्ति होती है, लेकिन कुछ लोग इस षक्ति को समझ नहीं पाते है बीज के रूप में आने से पहले उन्हें गर्भ में समाप्त करने वाले डरपोक और कमजोर होते है ऐसा षुक्रवार को तुल्लिका संस्था की अध्यक्ष नीरज षर्मा ने जिला चिकित्सालय में आराध्या संस्था की संयोजक वरिश्ठ पार्शद मीनू लालवानी के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय में 14 कन्या एवं 10 पुत्र को जन्म देने वाली माताओं  के सम्मान समारोह में उपस्थित मातृ षक्ति को सम्बोधित करते हुवे कहा वे समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थी समारोह की अध्यक्षता कर रही संस्था की संयोजक  वरिश्ठ नपा एल्डरमेन मीनू लालवानी ने कहा कि कन्या जन्म को  संस्कार के रूप में राश्ट्र विकास में एक  अभिनव सौगात बताते हुवे कहा कि अन्तरिक्ष में पहुॅचने वाली अन्तरिक्ष यात्री कल्पना चांवला, किरण बेदी, प्रतिभादेवी सिंह पाटिल जैसी महिलाओं ने उच्च पदों पर पहुॅचकर नई परम्परा का रिकार्ड बनाया जो आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक आर्दष प्रेरणा स्त्रोत सार्थक सिद्ध होगा इसलिए प्रेरणा लेना चाहिए और बेटियों को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदानरूपी यज्ञ में सहयोग की आहूति देना चाहिए । इससे पूर्व आराध्या से जुड़ी महिलाओं ने जिला चिकित्सालय में पहुॅंचकर कन्या को जन्म देने वाली 24 माताओं को फल, बच्चों की गणवेष, साबुन पोश्टिक आहार, गर्म वस्त्र, मोती माला प्रदानकर सम्मानित किया गया साम्रगी तुलिका क्लब द्वारा प्रदान की गई । कार्यक्रम में तुल्लिका क्लब अध्यक्षता नीरज षमा्र, उपाध्यक्ष ज्योति पटेल जैन, सचिव संध्या नायर, कोशाध्यक्ष इन्दु गर्ग, सांस्कृतिक सचिव सिन्धु भाग्यवानी, प्रभारी मंत्री विद्या त्रिवेदी, मिडिया प्रभारी, ष्वेता परिहार, प्रवक्ता सूची श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव पंकज धींग, वंदना मुजावदिया, कुलदीप कौर छाबड़ा, मुस्कान अन्दानी, संतोश षर्मा, राजश्री जायसवाल, ज्योति बैस, ज्योति गोविन्दानी, त्रिषा गोविन्दानी, मीनू लालवानी सहित बड़ी संख्या में मातृषक्ति सहभागी बनी ।

Post a Comment

0 Comments