ग्राम सेगवा तेजाजी महाराज के खेल" में पहुचे भाजपा नेता पूरण अहीर



भगवान देवनाराण के मंदिर प्रागण में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित तेजाजी महाराज के खेल का आयोजन किया गया जिसमे खोर, सरवानिया महाराज, नानपुरीया,सेगवा,मोरका आदि ग्रामो के कलाकारो द्वारा खेल का मंचन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता #पूरण_अहीर, लक्ष्मीनारायण जी नागदा सरपंच ग्राम मोरका का समिति के सदस्यों द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत् किया।
साथ में   श्याम जी मेघवाल (पूर्व सरपंच), सत्यनाराण जी धाकड़ (वकील साहब), प्रभुलाल जी धनगर, राधेश्याम जी (पुजारी जी कुण्डलगड़ बालाजी), गणपत नाथ, मदन जी मेघवाल,  शंकरलाल जी अहीर   (LIC), विनोद जी बोहरा, देवीलाल जी धाकड़, गणपत जी धाकड़, प्रेमचन्द जी भील, किशनदास जी बैरागी आदि जन उपस्तिथ थे।।

Post a Comment

0 Comments