निकटवर्ती सेमरडा गांव के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की ओर से शैक्षिक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छोटीसादड़ी प्रधान महावीरसिंह कृष्णावत थे। विशिष्ट अतिथि कैलाशचंद गुर्जर, जिला परिषद सदस्य नाथूलाल व कमलेश पाटीदार थे। मेले में आवासीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा शिक्षा संबंधित स्टालें लगाई। जिनको अतिथियों ने अवलोकन कर सराहा। बालिकाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान प्रधानाध्यापक राजमल खींची, भगवान सिंह चौहान, गोपाल कुमावत, विनीता बंबोरिया, सुनयना भंवर, अरुणा नागोरी, प्रिया जैन सहित ग्रामीण व बालिकाएं मौजूद थी।
0 Comments