पत्रकारों हेतु सम्मानजनक व्यवस्था करें जिले के आयोजक ~ कपिल सिंह चौहान

नीमच। जिला प्रेस क्लब, नीमच के जिलाध्यक्ष कपिल सिंह चौहान ने जिले भर में होने वाले साहित्यिक, सांस्कृतिक,राजनीतिक सामाजिक व शासकीय कार्यक्रमो व सभाओं के आयोजकों से अनुरोध किया है की आयोजन में पत्रकारों के लिये सम्मानजनक बैठक की व्यवस्था करें। 
नीमच जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल सिंह चौहान ने प्रेस नोट जारी कर कहा की फील्ड में कार्य करने वाले पत्रकार साथियों के लिए सभाओं में बैठने हेतु विशेष स्थान आरक्षित रखें जाएं। आयोजक यह भी सुनिश्चित करें की पत्रकारों के लिए आरक्षित स्थानों पर कोई और आम-जन अथवा कार्यकर्तागण ना बैठे, चाहे कुर्सियां खाली ही क्यों ना हो।  साथ ही आगे आरक्षित स्थान पर 'पत्रकारों हेतु' पट्टीका लगाए ताकी आमजन व कार्यकर्ताओं को पता चल सके की यहां सिर्फ पत्रकारों को बैठना है। पत्रकारों को 1-2 घंटे के आयोजन में कई बार विशेष क्षणों के वीडियो-फोटो क्लिक करने हेतु अपने स्थान से उठना पड़ता है और तब तक उनकी कुर्सी पर कोई और बैठ जाता है.. इसी वजह से वे स्टेज के आसपास खड़े रहने को मजबूर हो जाते हैं। कपिल सिंह ने आमजन, आयोजन के कर्ताधर्ताओं व पत्रकारों से भी अपील की है की पत्रकारों के लिए आरक्षित स्थानों पर कोई भी गैर- पत्रकार ना बैठें । ताकी कवरेज करने वाले पत्रकारों को असुविधा ना हो और व्यवस्था बनी रहे। 

Post a Comment

0 Comments