इब्राहीम बोहरा की विशेष रिपोर्ट
===================
जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल्वे मंडल, जबलपुर ने इस वित्तीय वर्ष का प्रणाली मानचित्र जारी किया जिसमें स्वीकृत रेलमार्ग सर्वेक्षण तहत नीमच - सिंगोली - कोटा और नीमच - रामगंजमंडी, दो लाइनों को दर्शाया गया है।
यह वर्षों से पिछड़े जावद और सिंगोली तहसील के क्षेत्र के लिए एक अनूठी सौग़ात है। विभिन्न स्थानों की रेल संघर्ष समितियों ने क्षेत्र की जनता से अपील की है की उक्त लाइन की चर्चा हर राजनैतिक और आधिकारिक हस्तियों से साझा करते रहें और उचित पत्र व्यवहार करें।
सबसे महत्वपूर्ण संदेश यह दिया की अधिक से अधिक संख्या में इस आंदोलन से जड़ें यह अपील है।
0 Comments