जावद :: हर कार्य मे अग्रणी रहने वाले हिन्दु युवा संगठन जावद के सदस्य व हिन्दुवादी नेता व भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी एवम प्रकाश सेन व नमो संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया मोडीखेडा आदी की उपस्थिती मे
हिन्दु युवा संगठन ने कल दिनांक 4 फरवरी 2018 वार रविवार को नीमच स्थित फोर जीरो चौराहा टेगौर मार्ग मे आयोजित विशाल आमसभा मे पधारे उत्तरप्रदेश के सांसद हिन्दुवादी नेता केबिनेट मंत्री का दर्जा एवम जेट प्लस सुरक्षा प्राप्त महामण्डलेश्वर श्री साक्षी महाराज एवम श्रीराम सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष व हैदराबाद उत्तरप्रदेश के विधायक युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत श्री टी.राजासिंह भय्या को विशाल आमसभा के मंच पर जाकर अलग अलग चित्तोडगढ दुर्ग की रानी पद्मावती जौहर करती हुई तस्विर भैट की एवम साँफा बांधकर सम्मान कियाओर साथ ही जावद आने का न्यौता भी दिया
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना अध्यक्ष नारायण सोमानी , हिन्दुवादी नेता प्रकाश सेन , भाजपा विमुक्त धुमक्कड जनजाती के नीमच जिला संयोजक मुकेश सुरावत रतनपुरिया , नमो संगठन तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया मोडीखेडा , नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना , , कन्हैयालाल विरवाल जैन , युवा नेता रिशभ जैन उपस्थित थे
हिन्दु युवा संगठन ने कल दिनांक 4 फरवरी 2018 वार रविवार को नीमच स्थित फोर जीरो चौराहा टेगौर मार्ग मे आयोजित विशाल आमसभा मे पधारे उत्तरप्रदेश के सांसद हिन्दुवादी नेता केबिनेट मंत्री का दर्जा एवम जेट प्लस सुरक्षा प्राप्त महामण्डलेश्वर श्री साक्षी महाराज एवम श्रीराम सेना के राष्ट्रिय अध्यक्ष व हैदराबाद उत्तरप्रदेश के विधायक युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत श्री टी.राजासिंह भय्या को विशाल आमसभा के मंच पर जाकर अलग अलग चित्तोडगढ दुर्ग की रानी पद्मावती जौहर करती हुई तस्विर भैट की एवम साँफा बांधकर सम्मान कियाओर साथ ही जावद आने का न्यौता भी दिया
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना अध्यक्ष नारायण सोमानी , हिन्दुवादी नेता प्रकाश सेन , भाजपा विमुक्त धुमक्कड जनजाती के नीमच जिला संयोजक मुकेश सुरावत रतनपुरिया , नमो संगठन तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया मोडीखेडा , नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना , , कन्हैयालाल विरवाल जैन , युवा नेता रिशभ जैन उपस्थित थे
0 Comments