नीमच। बं.नं.58 स्थित इनोसेंट होली किड्स प्ले स्कूल में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के अंतर्गत, इस शनिवार को बलून डे का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने रंग बिरंगे गुब्बारे लेकर बलून डे का आनंद लिया। बच्चों के लिए “सेव द बलून” प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सबने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों को बलून डे के दिन कलर, शेप, काउंटिंग का रिवीजन भी कराया गया। इसके बाद सभी बच्चों ने एक साथ डांस किया और कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Comments