पुणे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने पुणे के कल्याणी नगर में बने ट्रंप टावर्स की दूसरे बिल्डिंग का बुधवार को उद्धघाटन किया। पंचशील डेवेलपर्स के सहियोग से तैयार यह देश का दूसरा ट्रंप टावर है। पंचशील ग्रुप के चेयरमैन अतुल चोरडिया ने दावा किया है कि 23 मंजिला ये इमारत सबसे आलिशान और देश में पहली इको फ्रेंडली इमारत है। इस बिल्डिंग में ऋषि कपूर से लेकर कैटरीना कैफ तक के फ्लैट्स हैं। जानकारी के मुताबिक इसमें बने फ्लैट्स की कीमत 15 करोड़ रुपए है।दुनिया में सबसे बेहतर टावर...- पुणे स्थित ट्रंप बिल्डिंग के निर्माण करने के स्तर और क्वालिटी की तारीफ करते हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने कहा कि इस यात्रा में वो अपने साथ अमेरिका से दोस्तों और कंस्ट्रक्शन लाइन के प्रोफेशनल को लाएं हैं।- सभी की एक इस राय बन गयी है कि पुणे के इस ट्रंप टावर बिल्डिंग की तुलना अगर इंग्लैंड या अमेरिका में से की जाए तो यह टावर इन देशों के बराबर ही नहीं कई गुना बढ़िया है।- उन्होंने कहा कि अगर प्रगतिशील देशों की कंस्ट्रक्शन कंपनियों को रेस में टिके रहना है तो उन्हें भी पंचशील ग्रुप के कंस्ट्रक्शन से स्पर्धा करनी होगी।- अतुल चोरडिया ने बताया के 23 मंजिला ट्रंप टावर के दोनों टावर्स के फ्लैट्स बुक हो चुके हैं। टॉवर B के पहले दो खरीददारों को ट्रंप जूनियर के हाथों टोकन ऑफ अप्प्रेसिएशन दिया गया।क्या खास है इस प्रोजेक्ट में- 23 मंजिला टावर्स का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से कांच से बना हुआ है। हर मंजिल पर 6100 स्क्वेयर फीट का एक फ्लैट है। इनमें मॉडर्न फिटनेस सेंटर भी हैं।- हर फ्लैट में आउटडोर स्विमिंग पूल है। फ्लैट में सिर्फ बायोमैट्रिक कार्ड से एंट्री होगी।- यहां वर्ल्ड क्लास स्पा भी है। साथ ही, सोसाइटी में 13,500 स्क्वेयर फीट की आर्ट गैलरी है।- टावर्स में वर्ल्ड क्लास सिक्युरिटी सिस्टम लगाया गया है।
0 Comments