शुभम अहीर की विशेष रिपोर्ट
=====================
तबला (चारण) परिवार आलोरी गरवाड़ा द्वारा परिवार के लाडले एवम् सबसे छोटे सदस्यों निलेश एवम् नितिन के प्रथम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा नेता पूरण अहीर को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया एवम् परिवार के सदस्यों द्वारा अतिथि का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया ।
पं.श्री राकेश जी मिश्रा(भीलवाड़ा वाले) के मुखारविंद से आज भागवत् गीता में चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव का श्रवण किया ।
राकेश जी चारण, केशव जी चारण, मोहित जी चारण के साथ पूरण अहीर मित्र मण्डल के विनोद जी बोहरा, निर्मल जी धाकड़, शुभम जी अहीर, डेविड जी धाकड़, विकास जी कीर एवम् अन्य सदस्य उपस्तिथ थे ।।
0 Comments