समंदर पटेल मित्र मंडल ने की आतिशबाजी।

जावद। राजस्थान उपचुनाव में लोकसभा व विधानसभा में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होने पर धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस नेता समन्दर पटेल व मित्र मंडल द्वारा जावद बस स्टैंड पर भव्य आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाईया वितरित की गई। इस अवसर पर महेश ईनाणी (पार्षद), लाभचंद सावलिया(पार्षद), राजेश राठौर, पंकज ऐरन, दिलीप धाकड़, महेश धाकड़, प्रह्लाद धाकड़, शांतिलाल झाडोतिया, किशोर बोहरा, मनीष धाकड़, बलराम धाकड़, दिलीप राठौर, शशांक अग्रवाल ब्लॉक सचिव सिंधिया फैंस क्लब, दशरथ धाकड़, नवीन कारपेंटर, पवन धाकड़, नीलेश धाकड़, दीपक धाकड़, जयंत धाकड़, दशरथ धाकड़, योगेश कारपेंटर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी सिंधिया फैंस क्लब के जिला उपाध्यक्ष विजेश धाकड़ द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments