किसान नेता घनश्याम गारिया का बड़ा हमला


आखिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जीरन ओर आस पास के युवाओं और आम जनता की भावनाओ के साथ क्यों खेल रहे है बार बार जूठी घोषणा कर जीरन की जनता को क्यों गुमराह किया जा रहा है उक्त बात यूथ कांग्रेस महासचिव एव पार्षद घनश्याम गायरी ने कही ।
उन्हीने आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर कब खुलेगा कॉलेज, जीरन के युवाओं द्वारा काफी समय से कॉलेज को लेकर  कई बार ज्ञापन ओर धरने देकर सरकार को अवगत कराया गया लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी बार बार जीरन की जनता के साथ धोखा कर रहे है। अभी हाल ही में यूथ कांग्रेस के बैनर तले कॉलेज की मांग को लेकर धरना दिया गया था और सरकार और उनके जनप्रतिनिधियो को अवगत कराया गया था  जिसको लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा दलौदा में मुख्यमंत्री जी को उनकी घोषणा के बारे में उनके प्रतिनिधियों ने स्मरण पत्र देकर उनकी घोषणा भी याद दिलाई थी ।
तो मुख्यमंत्री जी द्वारा वही सभा स्थल पर ही मंच से उन्होंने जीरन कॉलेज की फिर से जूठी घोषणा कर दी कि हम अगली केबिनेट की मिटिंग में कॉलेज का प्रस्थाव पास कर देंगे और नये सत्र में जीरन में कॉलेज खुल जायेगा । लेकिन केबिनेट की मीटिंग भी हो गई और जीरन कॉलेज का न तो कोई प्रस्थाव पास हुआ और नही कॉलेज खुले ऐसी कोई बात मुख्यमंत्री जी द्वारा केबिनेट की मीटिंग में की गई अगर जल्द से जल्द जीरन कॉलेज को लेकर मुख्यमंत्री जी द्वारा कोई कदम नही उठाया जाता है तो यूथ कांग्रेस के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाब देहि सरकार और प्रशाशन की रहेगी

Post a Comment

0 Comments