PNB घोटालाः2011
पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले में बड़ी गिरफ्तारी हुई है. *फर्जी LoU जारी कराने वाले* पीएनबी का पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. शेट्टी के अलावा *दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मनोज खरात और हेमंत भट्ट* भी शामिल हैं.आज विशेष कोर्ट ने तीनो को 3 मार्च तक CBI पुलिस की रिमांड पर भेज दिया है।
देश भर में चल रही है छापेमारी
घोटाले का खुलासा होने के बाद देश भर में ईडी की छापेमारी चल रही है. शुक्रवार देर रात पटना स्थित गीतांजलि जेम्स शो-रूम पर भी ईडी ने छापेमारी की और दो करोड़ रुपये के हीरे जप्त किए।
हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसता जा रहा है. *आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी जांच के सिलसिले में अस्थायी रूप से नीरव मोदी और उसके परिवार की 29 संपत्तियां और 105 बैंक खातों को कुर्क कर दिया.*अब तक 5674 करोड़ की समपत्ति जप्त कर ली गई हैं।
0 Comments