जब हैदराबाद के विधायक टी.राजासिंह भैय्या ने कहाँ जावद का बहुत नाम सुना शीघ्र ही आएंगे

नारायण सोमानी। जावद। हिन्दु उत्सव समिती नीमच द्धारा 4 फरवरी 2018 वार रविवार को विशाल धर्मसभा मे पधारे हिन्दुवादी नेता व श्रीराम सेना के संस्थापक व राष्ट्रिय अध्यक्ष एवम हैदराबाद के भाग्य नगर के विधायक टी.राजासिंह भैया से नीमच फोर जीरो ट्रेगौर मार्ग पर आयोजित धर्मसभा मे जावद के हिन्दु युवा संगठन से जुडे व भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी , हिन्दुवादी नेता प्रकाश सेन की उपस्थिती मे सम्मान किया गया
सम्मान करते वक्त जब जावद का नाम लिया ओर कहाँ की आपको जावद पधारना हे इस पर टी.राजासिंह भैय्या ने कहाँ की जावद का नाम सोशल मिडिया मे बहुत नाम सुना हे मे जरुर जावद आऊंगा जब आप बुलाओ तब आऊंगा जिस पर प्रकाश सेन ने कहाँ की हनुमान जयंती पर जावद आ जाओ इस पर टी.राजासिंह भैय्या ने कहाँ की हनुमान जयंती पर हैदराबाद मे धार्मिक आयोजन रहता हे
उसके बाद आप जब बुलाओ मे आऊंगा ओर साथ मे उत्तरप्रदेश के सांसद महामंडलेश्वर श्री साक्षी महाराज जो मेरे गुरुजी हे उनको भी साथ मे लाऊंगा
ओर आगे कहाँ की जो आपने यह चित्तौडगढ दुर्ग की रानी पद्मवती की जो जौहर करती हुई तस्विर भेंट दी हे एसी वीर विरांगनी को मेरे निवास मे तस्विर लगाऊंगा एसी वीर महिलाओ के कारण ही आपका व हमारा शीश गर्व से ऊंचा हे ओर उँचा रहेगा
ओर यही बात फिर विशाल धर्मसभा के मंच पर उपस्थित जनसमुह के बीच टी.राजासिंह भय्या बोलते वक्त कहाँ की मुझे कही पर भी  जब भी याद करोंगे या बुलाओंगे मे  जरुर आउंगा
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी , प्रकाश सेन , घुम्मकड विमुक्त जनजाती के जिला संयोजक मुकेश सुरावत , नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना , तहसील अध्यक्ष प्रेमसिंह सिसोदिया मोडीखेडा , उपाध्यक्ष रितेश शर्मा , नगर अध्यक्ष अर्जुन प्रजापत , कन्हैयालाल विरवाल जैन , रिशभ जैन आदी जावद नगर के पदाधिकारीगण व  कार्यकर्तागण उपस्थित थे

ज्ञात रहे की विशाल धर्मसभा के मंच पर नीमच मे पहली बार आगमन पर टी.राजा भैय्या को रानी पद्मवती की तस्विर के अलावा साँफा बांधकर केशरीया दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया था

Post a Comment

0 Comments