इंसान के काटने से सांप की मौत



लखनऊ. सांप इंसान को डस ले तो उसकी मौत हो जाती है, लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इंसान के काटने से सांप की मौत हो गई, तो? यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इसका लाइव एग्जाम्पल यूपी के हरदोई में देखने को मिला। यहां एक किसान ने जहरीले सांप का फन चबाकर उसे मार डाला। आइए जानें पूरा किस्सा...

सांप इंसान को डस ले तो उसकी मौत हो जाती है, लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि इंसान के काटने से सांप की मौत हो गई, तो?

- मामला माधौगंज थानाक्षेत्र का है, जहां एक किसान ने मौत को हरा दिया। यहां के निवासी सोनेलाल रविवार दोपहर अपने खेत से चारा निकाल रहे थे। वहीं उन्हें एक जहरीले सांप ने डस लिया।

- अकसर सांप काटने के बाद लोग दहशत में आ जाते हैं, लेकिन सोनेलाल डरने की जगह गुस्से में आ गए। उन्होंने तुरंत उस सांप को पकड़ा और उसका फन चबा डाला।- सोनेलाल के अटैक से सांप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ग्रामीणों ने सोनेलाल को सीएचसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां वे अब खतरे से बाहर हैं।- आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर महेंद्र वर्मा ने बताया, "हमने पेशेंट को इंजेक्शन लगाए गए। उनकी बॉडी का इम्यून सिस्टम बेहतरीन था, जिसकी वजह से उनकी जान बच गई। उन्हें फर्स्ट एड देने के बाद रात 10 बजे के करीब ही डिस्चार्ज कर दिया गया।"

Post a Comment

0 Comments