झांतला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा नेता पूरण अहीर



झांतला। आज ग्राम झांतला में संस्कार विद्या निकेतन के वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित में हुए जावद विधानसभा क्षेत्र के युवाप्रेमी भाजपा नेता श्री पूरणमल अहीर।
कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत, राजस्थानी नृत्य,नाटक,एकल गीत, कविता आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी।
साथ ही देवीलाल जी धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि झांतला की अध्यक्षता में कार्यक्रम में नगर पं. सिंगोली अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजकुमार जी मेहता, भाजपा सिंगोली मंडल अध्यक्ष श्री अशोक जी विक्रम सोनी, भाजपा मंडल सिंगोली महामंत्री श्री राधेश्याम जी, भाजपा युवा मोर्चा सिंगोली मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल जी, जनपद सदस्य श्री पंकज जी जैन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री ओंकारलाल जी के प्रतिनिधि के रूप में संजय जी धाकड़ एवं अशासकीय शिक्षण संघ सिंगोली तहसील (पदाधिकारी एवं सदस्यगण) आदि सम्मानीय अथितियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments