पटियाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुँचे भाजपा नेता पूरण अहीर



दीपक चोपड़ा की विशेष रिपोर्ट
==================
ग्राम पटियाल में सरस्वती शिशु मन्दिर के  कार्यक्रम सांस्कृतिक संध्या में भैया बहिनो का उत्साहवर्धन करने करने पहुँचे जावद विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय,युवा दिलों के सरताज माने जाने वाले भाजपा नेता जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पूरण जी अहीर ।
श्री अहीर जी ने कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों को श्रमिक कार्ड योजना के लाभ, किसान बंधुओ के लिए जो शासन की योजनाएं के बारे में बताया साथ ही महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।

साथ ही कार्यक्रम में सुनील जी जैन उपप्रधान प.स. भेसरोडगढ़, मोती लाल जी धाकड़ ठेकेदार, प्रशान्त जी मलिक पार्षद सिंगोली, हरीश जी शर्मा अध्यक्ष तहसील पत्रकार संघ, छितरमल जी सरपंच, बद्रीलाल जी जनपद सदस्य,कैलाश जी धाकड़, जमनालाल जी लौहार, राकेश जी जोशी अ.भा वि.प., राहुल जी शर्मा, मुकेश जी शर्मा, कैलाश जी राठौर प्रधानाचार्य, ओमप्रकाश धाकड़ एवं समस्त आचार्य परिवार व ग्राम के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments