ये है देश का सबसे बड़ा पलंग, एक साथ बैठ सकते हैं इतने लोग




गुजरने वाले सैलानी इसे देखने के साथ इस पर बैठने से नहीं चूकते।अमृतसर.शहर के भीड़भाड़ वाले टेलीफोन एक्सचेंज के बाहर दशकों से पड़ा विशालकाय तखत हर आने-जाने वाले के लिए कौतूहल तथा आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इधर से गुजरने वाले सैलानी इसे देखने के साथ इस पर बैठने से नहीं चूकते। आसपास के लोगों के लिए तो यह टाइम पास का जरिया है। बताया जाता है कि इसे देश की आजादी के बाद तैयार करवाया गया था। पहले होता था गधों का इस्तेमाल...- यहां पर उस दौर में शहर के भीतर और बाहर सामान को ले जाने और ले आने के लिए गधों का इस्तेमाल होता था और इनको यहीं पर खड़ा किया जाता था।- इस पर एक साथ कम से कम 50 लोग बैठ सकते हैं।- इस काम से जुड़े लोगों ने ही खुद के बैठने के लिए इसे बनवाया था।

Post a Comment

0 Comments