जयंक तलेसरा की विशेष रिपोर्ट
===================
जावद-गुरु नवरत्न कृपा प्राप्त आचार्य विश्वरत्नसागर सुरिश्वरजी का मुनी उदयरत्न सागरजी,उत्तमरत्न सागरजी एवं बालमुनी रम्यरत्न सागरजी के साथ जावद की पुण्य धरा पर भव्य आगमन ढोल-ढमाको एवं गाजे बाजो के साथ हुआ।सर्वप्रथम नवकारसी हुई तत्पश्चात भव्य जुलुस प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुये लक्ष्मीनाथ चौक स्थित शांतीनाथ मंदिर पर सम्पन्न हुआ पश्चात गुरुवर के प्रवचन हुये।प्रवचन में आचार्य श्री ने हम एक देव के अनुयायी,एक धर्म के विश्वासी के ऊपर अपने विचार व्यक्त किये।धर्मसभा को जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा,अजीत चेलावत,अजीत कांठेड़,अशोक पाटनी,बसंतीलाल बडो़ला,मनोहरसिंह लोढा़ ने भी संबोधित किया।आचार्य श्री ने आगामी 16/02/18 को सावन में होने वाली महामंगलिक के लिये श्रीसंघ को आने के लिये प्रेरणा करी।उक्त कार्यक्रम में सकल जैन समाज के सभी सदस्य ने अपनी विशेष उपस्थिती दर्ज करवा कर जिनशासन कि शोभा बढा़ई!कार्यक्रम का सफल संचालन जयंक तलेसरा (जम्बू) ने किया।
0 Comments