गांव दूरगपुरा में चल रहे योग शिविर के चौथे दिन गांव में योग जागरण रैली निकाली गई

मनासा- गांव दूरगपुरा में चल रहे योग शिविर के चौथे दिन गांव में योग जागरण रैली निकाली गई सभी ग्रामीणों को योग के प्रति जागरुक किया गया जिसमें बच्चों ने वह बड़ों ने योग जागरण रैली में उत्साह दिखाया योग शिविर के पश्चात योग जागरण रैली निकाली गई योग शिविर के चौथे दिन विभिन्न प्रकार के आसन प्राणायाम की क्रियाएं योग साधकों ने सीखी योगाचार्य आनंद शर्मा हासपुर द्वारा योग की क्रियाएं तथा प्रशिक्षण दिया जा रहा है

वर्तमान समय में लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उसके लिए योग आचार्य आनंद शर्मा  5 दिन के पूरे नीमच जिले में पतंजलि के द्वारा योग शिविर का आयोजन कर रहे हैं जो की पूर्णता निशुल्क है इस योग शिविर में हीरालाल जी रावत गणपत जी कच्छावा काऔर भी कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments