अग्रवाल समाज नीमच के तात्वावधान मे अग्रवंशज परिवार द्वारा
दिनांक 3 मार्च शनिवार को रतनदेवी मांगलिक भवन (गाँधी वाटिका) पर सांय 5:30 बजे से अग्रवाल समाज नीमच के सदस्यो का सपरिवार होली मिलन समारोह एंव सहभोज का आयोजन किया जा रहा है ।
इस हेतु यथासंभव प्रत्येक सदस्य को निमंत्रण पत्र प्रेषित किऐ गऐ है इसके उपरांत भी यदि किसी के यहा निमंत्रण पत्र नही पहुचा हो तो वह इसे ही निमंत्रण मान कर कार्यक्रम मे पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाऐ।
0 Comments