जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समन्दर जी पटेल की उपस्थिति में नयागांव मंडलम के सभी सेक्टरों की बैठक दिनांक 5 फरवरी 2018 को नयागांव सामुदायिक भवन में की गई। बैठक नवीन मंडलम व सेक्टरों के बारे चर्चा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संगठन को मजबूत करने हेतु विचार विमर्श किये गए। व बैठक में मंडलम,सेक्टर व बूथ तक के कार्यकर्ता उपस्थित थे
गोरिलाल धाकड़,मथुरालाल धाकड़,मानसिंह जाट,बाबूलाल जाट,मनोहर जैन,गोपाल शर्मा, बंशीलाल धाकड़ ,कयामुद्दीन मंसूरी,विजय शर्मा, मनोहर शर्मा,जगदीश धाकड़,कारूलाल धाकड़,डॉ धीरेन्द्र बागोरा,सुभाषचंद्र धाकड़,फजल रहमान भाई, महेश धाकड़,राजू धाकड़,अल्लाहुदिन रहमान,अजय जायसवाल,कमलेश धाकड़,जगदीश मेगवाल, रवि खन्ना,मदन माली,गुलाब सिंह राठौर(पार्षद),विजय दास, रूपेश जैन,घनश्याम पुरोहित, राजमल शर्मा,चांदमल मेघवाल(पार्षद),लोकेश धाकड़,अमजद खान,नमन वैष्णव एवं नयागांव मंडलम के आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
0 Comments