छीपा जमाअत जावद की जानिब से हुआ हौसला अफ़्जाई प्रोग्राम




छीपा जमाअत जावद की जानिब से हौसला अफ़्जाई  प्रोग्राम हुआ। इस प्रोग्राम में 1st क्लास से 12th तक के जो बच्चें साल 2016-17 में  75% से ज्यादा नम्बरों से पास हुए है उन बच्चो को प्रमाण पत्र एवं शील्ड से नवाजा गया।

दिनांक 28/01/2017 को छीपा जमाअत जावद की जानिब से एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था|
इस टुर्नामेंट में एक मैच सीनियर टीम एवं दूसरा मैच जूनियर टीम का हुआ। 
इसी हौसलाअफ़्जाई प्रोग्राम में विजेता टीम के कप्तान, उपविजेता टीम के कप्तान और मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को शिल्डे देकर और टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
 

छीपा जमाअत जावद के सदर लईक अहमद एडवोकेट ने समाज को सम्बोधित करते हुए तालीम के बारे में बताया कि बच्चो को दुनियावी तालीम के साथ-साथ दिनी तालीम पर भी बच्चों के वालिद-वालदा को ज़ोर देना चाहिए| जिससे हमारी कोम के बच्चे दिनी तालीम में भी आगे बढ़ सके। 
साथ ही ख़ज़ांची मोहम्मद हारून छीपा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चो की असल शिक्षक उनकी वालदा(माता) होती है और वालदा को  अपने बच्चों को दिनी और दुनियावी तालीम हासिल करने के लिए हमेशा अपने बच्चों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।

प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद मुस्तकीम छीपा ने किया।

यूसुफ़ छीपा(मारसाहब) ने अंत में सभी का आभार माना और सभी को इत्तेफ़ाक और इत्तेहाद के साथ क़ौम और समाज को आगे बढ़ाने की अपील की।

प्रोग्राम में छीपा जमाअत के लईक अहमद एडवोकेट,हाजी मोहम्मद पटेल , अनवर हुसैन ,मोहम्मद हारून छीपा, हाजी ग़ुलाम फारूख,फारूख छीपा,मोहम्मद यूसुफ छीपा,फ़िरोज़ छीपा, फजले नबी छीपा,यूसुफ छीपा,निसार अहमद छीपा,याकूब भाई चक्की वाले,मो.उमर छीपा,पप्पू छीपा,इक़बाल जी छागला एडवोकेट,हाजी हबीब पीरिया वाले,
एवं साथ ही पूरी छीपा जमाअत के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments