ग्रामीण विकास विभाग, विक्रम सीमेंट वर्क्स द्वारा ग्रामीण महिलाओं हेतु आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाजपा सांसद सुधीर जी गुप्ता, अशोक जी कुन्तवाल ( यूनिट हेड), श्रीमती कुन्तवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे ।
👉🏻साथ मे..
राकेश जी जैन ( अध्यक्ष नगर पालिका नीमच), मेहर सिंह जी जाट (जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि), सुगना-पूरण जी अहीर (अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद), चन्द्रकला जी धाकड़ (अध्यक्ष नगर पंचायत नयागांव), गरिमा जी रावत (SDM जावद), रुचिर जी मेहता (विक्रम), विनोद जी पाटीदार (अभिभाषक जावद), दिनेश जी पाण्डे (विक्रम), ओमप्रकाश जी शर्मा (विक्रम), चौधरी जी (विक्रम), धर्मेन्द्र जी बैरागी (सरपंच दामोदरपूरा) आदि अतिथि के रूप में पहुँचे ।
आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का साफ़ा बंधवाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया ।
समिति द्वारा महिलाओं के लिए कबड्डी, थ्रो-बाल, रस्सी खिंच, 100 मीटर दौड़, चम्मच रेस, गोला फेक आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
जिसमें आसपास के क्षेत्र की कई महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया ।
भाजपा नेता ने प्रतियोगियो का उत्साहवर्धन कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
0 Comments