अठाना मंडलम की बैठक सम्पन्न।


जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समन्दर जी पटेल की उपस्थिति में अठाना मंडलम के सभी सेक्टरों की बैठक दिनांक 4 फरवरी2018 को अठाना में की गई। बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में संगठन को मजबूत करने हेतु विचार विमर्श किये गए। व बैठक में मंडलम,सेक्टर व बूथ तक के कार्यकर्ता उपस्थित थे
कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता रतनलाल जी नरवाडिया,शिव मंगल सिंह जी राजावत,प्रेमचंद जी धाकड़,असलम शाह जी,दिनेश जी धाकड़,मेहरबान सिंह जी,शंभूलाल जी धाकड़,जितेंद्र कुमार जी,मनीष जी धाकड़,मनीष जी वर्मा,हाजी इस्माइल मंसूरी,किशन जी धाकड़,मोहन जी बाटकिया,अशोक जी धाकड़,पंकज जी जैन,राधेश्याम जी बैरागी,किशन जी धाकड़,सतीश जी मालवीय,फूलचंद जी,जीतू जी बन्ना (पार्षद),कमलेश जी धाकड़,गणेश लाल जी पटेल,सुरेश जी ओढ,सुरेश जी सोनी,लालाराम जी धाकड़,कैलाश जी राठौर,निरंजन जी भट्ट,डाडम चंद जी नरवाडिया,नितेश जी जोशी ,दिनेश जी प्रजापत,तजमुल भाई हुसेन,भरत जी धाकड़,महेश जी धाकड़,सुनील धाकड़,अभिषेक धाकड़,दिलीप धाकड़,नीलेश धाकड़ एवं अठाना,लक्ष्मीपुरा, ढाणी, तुम्बा,आटा, सरोदा,सकतपुरिया,गुजरखेड़ी सांखला,रूपपुरा,हनुमंतिया, आदि गांवों के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments