नीमच। भाजपा के पितृ पुरुष पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर सकल विप्र ब्राह्मण समाज द्वारा इंदिरा नगर विस्तार स्तिथ दीनदयाल वाटिका में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, यंहा मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार द्वारा अपना उद्बोद्धन दिया, रक्तदान को बताया मानव के लिए श्रेष्ठ दान ।
इस अवसर पर कलेक्टर कोशलेन्द्र विक्रम सिंह, सतेंद्र सिंह राठौड़, डॉ अनिल दुबे ,सुनील यजुर्वेदी, श्री मति रेणुका व्यास, ओमप्रकाश नरवाल, मुकेश सहारिया, अर्चना पंचोली, ओमप्रकाश बटवाल आदि मंचासीन रहे ।
0 Comments