शहर के बगीचा नं.5, 10, 13 एवं मूलचंद मार्ग कॉलोनी, आंबेडकर कॉलोनी, स्कीम नं. 8, 9 एवं कुमारिया वीरान कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या एक दशक से बनी हुई है। इसके बावजूद नपा ने यहां नाले और नाली निर्माण नहीं करवाया। बगीचा नं. 10 क्षेत्र एवं महाराणा बंगला क्षेत्र में प्लाॅट छोटे तालाब के रूप में नजर आते हैं। इनमें जलकुंभी उगने लगी है। लोगों ने नपा में कई बार शिकायती की लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया। जल निकासी नहीं होने से घरों से गंदा पानी सड़क पर भी भरा रहता है।
रहवासियों ने बताई परेशानी
अब घरों के आसपास भी जमा होने लगा गंदा पानी
बगीचा नं.10 एवं महाराणा बंगला क्षेत्र में प्लाॅट व घरों के आगे बनी आधी अधूरी नालियों के कारण गंदा पानी जमा रहा है। पार्षद व नपा अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है। आरएल शर्मा, बगीचा नं. 10
बारिश में सबसे अधिक परेशानी
बगीचा नं. 13 में बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा समस्या होती है। क्षेत्र से लोगों को आना-जाना मुश्किल भरा होता है। आरडी बैरागी, बगीचा नं.13।
महाराणा बंगले में भी नालियां नहीं होने से प्लाॅट गंदे पानी का तालाब बन गया है।
एक दशक से ज्यादा समय से भरा पानी
बगीचा नं.10 की अधिकांश नालियां बंद पड़ी हैं। इस कारण से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है। इूससे लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। नपा ने पानी निकासी के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए हैं। इसका खामियाजा रहवासी भुगत रहे हैं। जीएस परिहार, बगीचा नं. 10
जल्द होगी समस्या दूर
अमृत योजना के तहत शहर के सभी क्षेत्रों में सीवरेज लाइन डाली जा चुकी है। द्वितीय चरण में गंदे पानी की निकासी के ड्रेनेज सिस्टम से लाइन जोड़ने के बाद यह गंदगी की समस्या खत्म हो जाएगी। संजेश गुप्ता, सीएमओ,नपा।
जलभराव से परेशानी
कॉलोनी में सड़क और प्लाॅटों में जलभराव हो रहा है। कई बार जनप्रतिनिधिओं और अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई निराकरण नहीं हो रहा है। रहवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पप्पू प्रजापति, महाराणा बंगला एरिया।
0 Comments