जीरन नीमच सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग के पास वर्तमान में अभी कोई बजट नही है। जब तक सड़क निर्माण की राशि स्वीकृत नही हो जाती है तब तक सड़क निर्माण नही हो पायेगा। यह बात पीडब्ल्यूडी के प्रमुख चीफ इंजीनियर एम पी सिंह से कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने मुलाकात के दौरान कही।
कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने नीमच जिले की सड़कों के दौरे पर आए पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर एम पी सिंह से जीरन-नीमच सड़क के निर्माण के संबंध में तथा नीमच जिले की सड़कों की गुणवत्ता के मामले को लेकर मुलाकात की।
नीमच के विश्राम गृह में हुई मुलाकात में युवा नेता तरुण बाहेती ने मुख्य रूप से जीरन नीमच मुख्य मार्ग की स्थिति स्पष्ट करने की बात कही तो चीफ इंजीनियर ने बताया कि अभी तक जीरन नीमच मार्ग की कोई राशि स्वीकृत नही हुई है। चीफ इंजीनियर ने बताया कि अगर इस वर्ष प्रदेश सरकार में बजट में राशि स्वीकृत हो गयी तो सड़क इस वर्ष बनने के आसार है अन्यथा अगले वर्ष ही जीरन नीमच सड़क बन पाएगी। बाहेती ने राशि शीघ्र स्वीकृति की बात कही तो चीफ इंजीनियर ने बताया कि ये काम स्थानीय जनप्रतिनिधियों का है।
चीफ इंजीनियर एम पी सिंह ने कहा कि में इस क्षेत्र के लिए नया हूं। में काम करने के लिए आया हूं। प्रत्येक माह नीमच जिले के दौरे पर आता रहूंगा। सड़कों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी। बाहेती ने चीफ इंजीनियर से कहा की जीरन नीमच मार्ग के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग भी अपनी और से त्वरित कार्यवाही करें जिससे शीघ्र सड़क हो एवं जिससे आम जनता को आसानी हो सके।
बाहेती ने कहा कि जीरन नीमच सड़क के निर्माण को लेकर विधायक सहित भाजपा नेताओं ने कई बार झूठे वादे किये किन्तु अभी तक कोई महत्वपूर्ण निर्णय नही निकल पाया है। इससे साबित होता है कि मौजूदा जनप्रतिनिधि क्षेत्र के विकास में कितना योगदान दे पा रहे है। भाजपा के ऐसे ही झूठे वादों से परेशान होकर राजस्थान में जनता ने उपचुनावों में धूल चटाई है। अब जनता इसी बात का मध्यप्रदेश में इसका इंतजार कर रही है।
0 Comments