राजस्थान लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद हुवें अचानक मंत्री मंडल विस्तार को लेकर चर्चा जोरो पर है वही इस मंत्री मंडल में तीन नए चेहरे शामिल हुवें जिसमें पाटीदार समाज से आने वाले खरगोन विधान बालकृष्ण पाटीदार को केबिनेट मंत्री बनाया गया पाटीदार समाज से शिवराज मंत्री मंडल में जगह मिलने का कारण सबसे बडा कारण पाटीदार समाज का किसान आंदोलन व हार्दिक पटेल का खुलकर पाटीदार समाज की आवाज उठान व भाजपा के खिलाफ प्रचार करन बताया जा रहा है
वही इस पूरे मामले पर पाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष एडवोकेट महेश पाटीदार ने भी हार्दिक भाई पटेल का धन्यवाद और आभार माना है जिनके प्रभाव और दबाव से देश और प्रदेश में पाटीदार समाज का दबदबा बना है और इसी का प्रभाव है कि पाटीदार समाज को महामहिम राज्यपाल के बाद अब कैबिनेट में मंत्री पद भी मिला मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन ने भी विधायकों में से मंत्री पद देने के लिए प्रभावी पैरवी की है प्रदेश संगठन भी बधाई के पात्र हैं
गौरतलब है कि बालकृष्ण पाटीदार खरगोन से आते हैं, किसान आंदोलन के दौरान पाटीदारों की नाराजगी को दूर करने की कवायद के तौर पर इसे देखा जा रहा है
0 Comments