विक्रम सीमेन्ट में कार्यरत मज़दूर की ऊँचाई से गिरने से म्रत्यु हुई




@हबीब राही 
खोर । विक्रम सीमेंट में कार्यरत एक कर्मचारी की आज ऊँचाई से   गिरने पर म्रत्यु हो गई । बताया जा रहा है कि कर्मचारी बरखेड़ा जाट का निवासी है हुकमसिंह पिता प्रह्लाद सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष है, जो विक्रम में पेंटिंग का कार्य करता था । कार्य के दौरान ऊंचाई से गिरने पर तत्काल विक्रम हॉस्पिटल ले गए घायल को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहाँ पर हुकमसिंह की मौत हो गई । मृतक के परिवारजन जिला चिकित्सालय पहुच गए है । मृतक ठेकेदार के यहाँ कार्यरत था, ठेकेदार मुम्बई का बताया जा रहा है शाम तक ठेकेदार नीमच पहुँच रहा है । परिवार वाले ठेकेदार ओर मेनेज़नेन्ट का इंतज़ार कर रहे है अभी तक कोई मृतक के परिजनों से चर्चा के लिए नही आया, परिवार और समज़्ज़न में आक्रोश का माहौल उतपन्न हो रहा है । उक्त घटना में बताया जा रहा है कि सुरक्षा की कमी की वजह से कर्मचारी की म्रत्यु हो गई, मृतक लोहे के सड़े हुए प्लेट पर खड़ा हो कर कार्य कर रहा था, जिसकी उचाई 60 फिट बताई जा रही है । क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर जिला चिकित्सालय पहुचे ओर परिवार से मिले साथ ही मीडिया से भी रूबरू हुए । श्री अहीर ने कहा कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा मिले । आगे की कार्यवाही लगातार जारी है । जिला चिकित्सालय में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुराण अहीर, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर, पूर्व सरपंच खोर उदयसिंह चन्द्रावत ओर करनीसेना के जिलाध्यक्ष गिरिराज सिंह एवम  पदाधिकारी भी मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments