होली पर्व पर आयोजित सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला बुधवार से

छोटीसादड़ी- नगरपालिका की ओर से होली पर्व पर आयोजित सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेला बुधवार से भगवान गोविंदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना के साथ शुरू हो गया। मेले का भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इससे पहले पालिका परिवार की ओर से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान गोविंदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष चंदनबाला कासमा, उपाध्यक्ष रामचंद्र माली,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, मेला कमेटी अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित पार्षद व नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे

दर्शकों के मनोरंजन के लिए पालिका की ओर से कृषि मंडी प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी। वही थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि मेले में असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग व छेड़छाड़ नहीं हो। इसके लिए महिला कांस्टेबल को लगाया जाएगा। मेले व होली के त्यौहार पर माहौल बिगाड़ने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। वही मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही। विपक्ष पूरी तरह से नदारत नजर आया। जो कार्यक्रम स्थल पर चर्चा का विषय बना रहा।

मेले में गुरुवार को उमड़े के आदिवासी अंचल के जोड़े
बुधवार को महाशिवरात्रि मेले के शुरू होते ही लोग मेला देखने पहुंच रहे हैं।गुरुवार को होली का पर्व होने से आदिवासी अंचल के युवक युवक-युवतियां पारंपरिक वस्त्र धारण कर टोलियों के रूप में पारंपरिक होली के गीत गाते हुए मेले में पहुंचेंगे तथा दिनभर घरेलू सामानों की खरीदारी कर झूले,चकरी, रहट, मौत का कुआं आदि का आनंद लेंगे।

Post a Comment

0 Comments