आपके बच्चे कल को डॉक्टर, वैज्ञानिक, किसान, टीचर, सैनिक बने तो आप खुश होंगे या अगर वे सभी पकोड़े का ठेला लगाए तो आपको खुशी होगी।।
यह बात रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष किसान नेता डीपी धाकड़ ने कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उपचनाव प्रचार के दौरान कही।।
प्रचार समाप्त होने का समय करीब आने से पार्टी जनता तक अपनी बात पूरे जोर शोर से पहुंचा रही है।।
इसके तहत मंगलवार को ग्राम राई, गोगारि, पडोरा में श्री धाकड़ ने धुआंदार प्रचार किया उन्होंने ग्रामीणों ओर किसानों से महँगाई, कर्ज़, दाम में सुधार लाने के लिए कांग्रेस पार्टी को फिर सत्ता में लाने की अपील की।।
इस दौरान मुनींद्र तिवारी, इंद्रजीत धाकड़ ने भी वादा किया कि कांग्रेस हर हाल में गरीबो का साथ देगी।।
0 Comments