विधायक सखलेचा बराड़ा में 71.70 लाख की नल जल योजना सहित करेंगे 2.23 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन, बिछेगा सड़को का जाल
बराड़ा। देश को आजादी मिलने के बाद बराड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में पहली बार ग्रामवासियो को अपने घर मे नलजल उपलब्ध होगा। ये सौगात जावद के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा के अथक प्रयासों से मिलने जा रही है। सालों से ग्राम बराड़ा में हालात ये रहे की लोगों को केवल हेंडपंप एवं कुवों के पानी पर निर्भर रहना पड़ा यहां तक कि ग्राम की 30 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जाति से होकर यहा गरीब तबके के लोग निवासरत है ओर उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को अपनाते हुए पहले ही ग्राम पंचायत बराड़ा को खुले में शौच से मुक्त किया है जब ग्राम वासियो को इस बात की खबर लगी कि ग्राम के प्रत्येक घर को नलयोजना से जोड़ने हेतु क्षेत्रिय विधायक सकलेचा जी अपने अथक प्रयास से पी एच ई विभाग के माध्यम से 71.70 लाख रुपये की महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रूप देने 21 फरवरी की दोपहर 3 बजे ग्राम बराड़ा में आधार शिला रखने आ रहे है उक्त विषय मे ओर अधिक जानकारी देते हुए बराड़ा के सरपंच कैलाश सुतार ने बताया कि वर्तमान में ग्राम वासियो की मुख्य मांग पेयजल को लेकर यही थी,की नलयोजना कि मंजूरी करवाये ,नलयोजना कि मांग क्षेत्र की महिलाओं ने 24 जनवरी 2017 को स्थानीय कार्यक्रम में माननीय विधायक सखलेचा से की थी ,जिस पर विधायक सखलेचा ने ग्रामीण महिलाओं को और ग्राम वासियो को आश्वस्त किया था कि बहुत जल्द बराड़ा को नलजल योजना की सौगात मिलेगी 3 ट्यूब वेल खनन पीएचई विभाग द्वारा करवाये गए ,जिसमे भरपूर पानी है।ओवर हेड टँकी निर्माण ,संपवेल निर्माण ,मोटर पंप लगाना ,हर घर तक पेयजल पाइप डलवाना ,डोर टू डोर नल कनेक्शन करना , 2 वर्ष तक विभाग के अंडर टेकिंग ठेकेदार द्वारा सफल संचालन के बाद ग्राम पंचायत को नियमानुसार हस्तांतरण होगा- जी.के.गुप्ता "सब इंजीनियर पीएचई ,नीमच बराड़ा ग्राम वासियो में स्वयं सरपंच कैलाश सुतार ,ठाकुर यशवंत सिंह चुंडावत , उपसरपंच दिलीप पाटीदार ,लक्ष्मीनारायणदास बैरागी पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा प्रभुदास बैरागी ,रामेश्वरदास बैरागी वर्तमान नगर अध्यक्ष भाजपा ,मनोहरदास बैरागी संचालक आदर्श विद्या मंदिर बराड़ा रामप्रसाद पाटीदार , राजेश पाटीदार नारायणलाल मेघवाल,पूर्व सरपंच उत्सवलाल सालवी,प्रह्लाद बागरी ,दिनेश बागरी आदि ने समस्त ग्राम वासियो से अपील की है कि 21 फरवरी को ग्राम बराड़ा में आयोजित शिलान्यास समारोह में जावद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सकलेचा के कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थित होवे
इनका भी होगा भूमिपूजन:
विधायक श्री सखलेचा 71.70 लाख की मुख्यमंत्री ग्राम नलजल योजना सहित बराड़ा में करीब 2 करोड़ 23 लाख 11 हजार रुपए के विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। नल जल योजना के साथ
बराड़ा से सादलपुर 2 किमी 52.38 लाख, ढाबा से गादोला 1.95 किमी 43.32 लाख ओर
लासुर से अखेपुर 2.20 किमी 55.71 लाख की सड़क का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री सड़क में बनी इन सड़कों पर डामर होगा। एक साथ सड़को का जाल ओर नलजल योजना की सौगात मिलने से गांव में हर्ष की लहर है। ग्रामीण बुधवार को आयोजित समारोह में फूल माला भेंट कर एवं साफा बांधकर विधायक श्री का स्वागत करेंगे और करोड़ो रूपये की सौगात देने पर उनका धन्यवाद करेंगे। आभार मानेंगे। गांव में विधायक श्री के स्वागत सत्कार करने की जोर शोर से तैयारी चल रही है।
इनकी उपस्थिति में होगा भूमिपूजन समारोह
विधायक श्री के साथ भूमिपूजन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, जिला महामंत्री श्याम काबरा, जिला मंत्री मोहन खिंची, जिला पंचायत सदस्य कारूलाल चौहान, जनपद सदस्य पन्नालाल माली, मोरवन मण्डल अध्यक्ष गंगाराम सुरावत, मण्डल महामंत्री दिनेश अहीर, प्रहलाद परमार, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण राठौर सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
0 Comments