बालाजी महाराज के इस कलश की यह विशेषता है कि यह कलश वेद पुराणो ओर मन्त्रो उच्चारण से परिपक् होकर यह श्री बाणोला बालाजी मन्दिर से ऐसे चार कलश निकले है जो चारो दिशाओ मे प्रत्येक मन्दिरो पर होते हुये प्रत्येक कलश को 1208 मन्दिरो पर जाने का लक्ष्य है नगर सरवानिया महाराज मे रोजाना एक मन्दिर से दुसरे मन्दिर पर जाने के लिये जो कलश यात्रा निकाली जाती है उसमे एक बडा कलश उसके साथ 24 छोटे कलश भी है जो शोभायात्रा के समय महिलाये उठाकर चलति है रोजाना सेक्डो कि संख्या में महिलाएं बालक बालिकाऐ पुरुष डि. जे ढोल कि थाप पर नाचते गाते हुये एक मन्दिर से दुसरे मन्दिर पर जाते है नगर में यहा यहा ईन मन्दिरों पर हो चुकाहै श्री बाणोला बालाजी के कलश का स्वागत श्री चार भुजा मन्दिर सदर बाजार श्री माली मन्दिर श्री शिव मन्दिर श्री सुधारो के मन्दिर श्री वीर (खरावाले) बालाजी श्रीखाकर देव मन्दिर श्री पंच मुखी बालाजी आदि मन्दिरो पर प्रमण कर नजदिकि गाँव मे कलश को शोभायात्रा के साथ बिदाई दि जायेगी
0 Comments