जश्न ए मदार मनाया गया।



जावद।
शहनशाहे विलायत सुलतानुल औलिया ए किबार हज़रत सैय्यद बदीउद्दीन एहमद ज़िन्दा शाह मदार रदीयल्लाहो तआला अनहु
मदीनतुल औलिया का उर्स बड़ी शानो शोकत से तारापुर,उमेदपुरा में मनाया गया।

पीरे तरीकत हज़रत अलामा मौलाना सैयद मोहम्मद आकिल अख्तरुल क़ादरी (शहर क़ाज़ी जावद) की सरपरस्ती में मुकर्रीरे खास हज़रत अल्लामा मौलाना मोइन रज़ा क़ादरी (बानी ए दारुल उलूम इमाम अहमद रजा जिला सदर तहरीके तहफ़्फ़ुजे सुनियत)मनासा ने हज़रत सैयदना मदार साहब की ज़िंदगी पर रोशनी डाली।

*रौनक ए स्टेज*
मौलाना आस मोहम्मद रज़वी साहब मुरादाबाद, सैयद आदिल रज़ा क़ादरी, हाफिज समीर साहब निज़ामी, हाफिज उस्मान साहब क़ादरी हाफिज तालिब साहब क़ादरी, हाफिज मोहमद हुसैन साहब क़ादरी, हाफिज असलम साहब क़ादरी रौनके स्टेज रहे।
जिसमे हजारों की संख्या मे लोगो ने शिरकत की सलातो सलाम के बाद दुआ की गई।

अलम शरीफ़ सुबह सैयद मोहम्मद हामीद साहब(बोतलगंज),मौलाना सैयद मोहमद आकिल अख्तरुल क़ादरी(शहर क़ाज़ी जावद)तारापुर मदार साहब के चिल्ले पर अलम चढ़ाया गया।

Post a Comment

0 Comments