रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवम धाकड समाज के युवा नेता श्री डी. पी. धाकड का आज गुरुवार को नगर आगमन पर “अख़बार” टीम ने आत्मीय अभिनंदन व स्वागत किया। साथ ही उनको नैशनल न्यूज़ ऐप अख़बार के बारे में बताया।
श्री डी. पी. धाकड ने ऐप की सराहना की और अपने फ़ोन में “अख़बार” डाउनलोड किया।
इस अवसर पर वैश्य समाज के तहसील अध्यक्ष श्री विजय मुच्छाल और राष्ट्रीय सुभाष सेना के अध्यक्ष श्री नारायण सोमानी भी उपस्थित थे।
0 Comments