जावद- जिला पुलिस अधीक्षक महोदय तुषार कांत विधार्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र सिंह पवॉर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद नरेन्द्र सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में दिये गये दिशा-निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत् रखते हुए कस्बा जावद में दिनांक 15 मार्च को ‘‘रंगतेरस पर्व‘‘ पर निकाली जाने वाले गैर के दौरान कस्बा जावद में शान्ति सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने हेतु गैर का नेतृत्व करने वाले समाज के अध्यक्षों/सदस्यों की बैठक कल निरीक्षक संजय सिंह थाना प्रभारी जावद के नेतृत्व में जनपद पंचायत जावद सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए निरीक्षक संजय सिंह ने कहां कि आगामी त्यौहार को दृष्टिगत् रखते हुए कस्बा जावद में 15 मार्च को रंगतेरस पर्व पर निकाली जाने वाली गैर निर्धारित रूट से निकाली जाए तथा इस बात को विशेष ध्यान रखे की गैर में अवांछनीय व्यक्ति सम्मिलित न हो तथा कस्बा जावद में सद्भावना एवं भाईचारा बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें तथा सभी समाजनों के अध्यक्षों को पुलिस को सहयोग करने तथा सद्भावना बिगाड़ने वाले व्यक्तियों की जानकारी से अवगत कराने हेतु कहां गया, ताकि शहर में शांति एवं भाईचारा बने रहें तथा सभी को धर्म, जाति से उपर उठकर भाईचारे के साथ रहने एवं त्यौहार शान्तिर्वूक बनाने की अपील की । उपस्थिति सभी समाजजन के अध्यक्षाके ने भी पुलिस को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया ।
0 Comments