संदीप बाफना
जावद :: नगर मे हर कार्य मे अग्रणी एक से बडकर एक कार्य करने वाली संस्था भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के नेतृत्व मे भारतीय सुभाष सेना का 16 वॉ. स्थापना दिवस पर संगीतमय सुन्दर कांड पाठ का का परायण हुआ
भाम्भी मोहल्ला स्थित सुभाष कार्यालय के पास श्रीबाबा रामदेव मंदिर प्रांगण पर कल दिनांक 5 मार्च 2018 वार सोमवार को 16 वॉ. स्थापना दिवस पर संगीतमय सुन्दर कांड पाठ का आयोजन सुभाष सेना के पदाधिकारीयो व सदस्यो व महिलाओ की उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ
सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया हे की आज से 16 वर्ष पूर्व 5 मार्च 2002 मे भारतीय सुभाष सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश जी राठी जावद के प्रेरणा से जावद नगर मे भारतीय सुभाष सेना का स्थापना हुई थी
मात्र 3 वर्ष प्रश्चात स्व. राठी की सक्रियता ओर कार्य को देखते हुए उनको अहमदाबाद के एक आयोजन मे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष से नवाजा गया
सचिव फकिरचंद्र मालवीय ने कहाँ की हम सब उनके साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रहे थे लेकिन वह हमे छोडकर इस दुनिया से चल बसे आज भी इनके प्रेरणा से सुभाष सेना निरंतर गती प्रदान कर रही हे स्व. राठी की स्मृती पर हमने नीमच रोड स्थित कालेज के पास सिमेंट क्रांकीड की कुर्सी लगाई हे ओर 101 पौधारोपण अलग अलग जगहो पर किया हे इनकी याद हमे आती रहेंगी
साथ मे भारतीय सुभाष सेना के सचिव फकिरचंद्र मालवीय का 81 वॉ. जन्मदिन होने पर केक भी काटा गया सभी सदस्यो ने माला पहनाकर श्री मालवीय जी को जन्मदिन की बधाई एवम शुभकामनाएं दी
इसके पुर्व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दुंगा नारे को बुलंद करने वाले अमर शहीद सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी, सचिव फकिरचंद्र मालवीय, मदनलाल टेलर, महेन्द्र सिंह चौहान, द्धाराधिश काबरा, प्रहलाद काबरा, फोखर लाल धाकड, प्रभुलाल धाकड, प्रहलाद मेहरा, प्रेमचंद्र मालवीय, संदीप बाफना, पिन्टु जैन, कन्हैयालाल विरवाल जैन, रितेश शर्मा, मिथुन चंदेल, लाला चंदेल, दिपक धाकड, दिपक जोशी, अर्जुन मालवीय, साकेत मेघवाल, पंकज भाम्भी, राधेश्याम बलाई, सोहन मेघवाल ,कष्ण मालवीय, सुभाष सेना महिला इकाई के अध्यक्ष श्रीमती उमादेवी राठी आदी महिलाए व पुरुष उपस्थित थे
तत्प्रश्चात सभी को प्रशाद व स्वल्पाहार कराया गया
आभार भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी ने माना
0 Comments