भारतीय नववर्ष नव संवत्सर 2075 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक 18 मार्च 2018 के स्वागत में हम अपनी अपनी गली मोहल्ले में लोगों से , बातचीत कर , घर के आंगन में भगवा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित कर सकते हैं घर के बाहर रंगोली बनाने का आग्रह कर सकते हैं , रात्रि में सभी अपने अपने घरों के बाहर , 5-7 दीपक जला सकते हैं , और आतिशबाजी भी कर सकते हैं , एक छोटासा प्रयास करके देखें ,आपका छोटा सा प्रयास ही , भारत में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है , मुझे विश्वास है , आप , अपने से गली तक का छोटा सा प्रयास जरूर करेंगे । धन्यवाद ।
0 Comments