जावद :: हिन्दु नववर्ष गुडी पडवा चेत्र सुदी नवरात्री के पावन पर्व पर दिनांक 18 मार्च 2018 वार रविवार को प्रातः 9 बजे नीमच दरवाजा स्थित श्री परकोटा हनुमान मंदिर से ग्राम मोडी के पास महामाया खेडामाताजी तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा हे
वाहन रैली श्री परकोटा हनुमान मंदिर पर बालाजी की महाआरती कर प्रशाद वितरण किया जाएगा तत्प्रश्चात विशाल वाहन रैली ढोल ढमाको के साथ नगर भ्रमण करते हुए महामाया खेडामाताजी पहुचेगी
मुख्य रुप से श्री परकोटा हनुमान मंदिर नीमच दरवाजा से लक्ष्मीनाथ मार्ग, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार , बागडीया बाजार , बोहरा गली, कन्याशाला मार्ग, खातीवाडा मार्ग, श्री जोगणिया माता चौराहा, धानमंडी, सर्राफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, लक्ष्मीनाथ मार्ग, नीमच दरवाजा, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, बस स्टैण्ड, नीमच रोड, रामपुरा दरवाजा, बरखेडा रोड, मोडी होते हुए महामाया खेडामाताजी मंदिर पहुचेगी
वहाँ महाआरती प्रश्चात प्रशाद वितरण किया जाएगा
शशांक अग्रवाल किशोर धाकड़ एवं दीपक लोड़ा ने जावद नगर की समस्त धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर विशाल वाहन रैली के आयोजन को सफल बनाए
0 Comments