जावद। नगर परिषद जावद द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 13 झंडा गली निवासी स्व.दीपक पिता रमेशचंद्र श्रीवास्तव की मृत्युपरांत परिजनों को 2 लाख 5 हजार की राशि प्रदान की गई है। शुक्रवार शाम को नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि भूपेन्द्र बाबा बोहरा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रमेशचंद्र ग्वाला एवं वार्ड पार्षद महेश ईनाणी व पार्षद प्रतिनिधि भीमराज राठौर ने श्रीवास्तव परिवार को सहायता राशि का चेक सौपा।
विदित हो कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक कार्डधारी दीपक श्रीवास्तव की विगत माह मृत्यु हो गई थी। चूंकि मृतक की उम्र 45 वर्ष से कम थी तो नगर परिषद द्वारा नियमानुसार प्रकरण बनाकर श्रम विभाग को प्रेषित किया गया। जिस पर 2 लाख रुपया पारिवरिक सहायता एवं 5 हजार रुपया अंत्येष्ठि सहायता स्वीकृत हुई है।
0 Comments