किसान बन्धु दिनॉक 22-03-2018 को सभी मंडी गैट की ताला बंदी एवं घेराव कर विरोध प्रर्दशन करेंगे।
मांग रहेगी की लहसुन को भावांतर मे लेकर समर्थन मुल्य 5000 प्रति क्विंटल लेने की घोषणा करे ताकी किसानो की लागत निकल सके
आज लहसुन मसाला बनाने ओषधी मे व खाने मे इस्तेमाल की जाती है उसके बाद भी सरकार ने उसपर न समर्थन मुल्य घोषीत है और नाही उसको भावांतर मे लिया है
यदि किसानो को सरकार मुनाफा देना चाहती है तो लहसुन को भी भावांतर मे लेना होगा
यदि ऐसा सरकार नही करती है तो दिनॉक 01-04-2018 से पुरे म .प्र . मे लहसुन को लेकर किसान संघठन को इक्कठा कर किसान आन्दोलन किया जायेगा
आंदोलनकर्ता:
समस्त किसान व किसान संघठन म .प्र .
लहसुन की कमाई आज के भाव के हिसाब से एक बीघा की कमाई ₹7500 है और उसी 1 बीघे में लागत 25,000 रुपए हैं और डालर चना ₹15000 कुंटल मिला था अब वह ₹5000 कुंटल है हमें इसकी कीमत ₹10000 प्रति कुंतल चाहिए अब किसान आत्मा क्या नहीं करेगा तो क्या करेगा ।
किसान बचाओ देश बचाओ सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि इस मैसेज को जल्दी से जल्दी सभी ग्रुपों में भेजें और आंदोलन को सफल बनाएं।
0 Comments