जावद के समता युवा संघ ने पहली बार की अनूठी पहल गुरुदेव के दर्शनार्थ हेतु जावद से उज्जैन 230किलोमीटर 8 दिन की पद यात्रा की।
जिसमे 8 युवा थे विनीत जी गांग, राहुल जी मुणत, दीपक जी बड़ोला,श्रेयांश जी गांधी,मनीष जी विरवाल जैन,श्रीपाल जी चोधरी,श्रधेश जी गांधी,श्रेय जी गांधी।
23 फरवरी को प्रातः 7 बजे जावद से यात्रा प्रस्थान हुई व 2 मार्च प्रातः 10 बजे आचार्य भगवन 1008 श्री रामलाल जी म.सा के श्री चरणों मे यात्रा समाप्त हुई। लगभग रोजाना 30 किलोमीटर की यात्रा, रात्रि भोजन त्याग,जमीकंद त्याग,होटल की वस्तुएं त्याग। एक यात्री श्रीपाल जी चौधरी ने केश लोच भी कराया। रास्ते मे अनेक संघो व श्रावक श्राविकाओं ने बहुमान करे नीमच,पिपलियामंडी,मंदसौर,दलौदा,जावरा,नागदा,बड़ावदा व उज्जैन पहुचने के बाद श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ व श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ द्वारा भी बहुमान किया गया व जावद पहुचने के बाद भी अनेक परिवारों ने बहुमान करा।
0 Comments