-25वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 22,950 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 3,77,142 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 3,54,192 वोट मिले.

-24वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 24,493 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 3,63,272 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 3,38,779 वोट मिले.

-22वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 25,870 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 3,34,463 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 3,08,593 वोट मिले.

-20वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 28,358 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 3,07,727 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,79,369 वोट मिले.

-19वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 28,737 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 2,93,153 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,64,416 वोट मिले.

-18वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 28,372 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 2,78,611 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,50,239 वोट मिले. 

-17वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 26,960 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 2,62,346 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,35,836 वोट मिले. 

-16वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 24,569 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 2,44,986 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,20,417 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस को 10322 वोट प्राप्त हुए.

-15वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 23,130 वोटों से आगे रहे. इस राउंड तक सपा उम्मीदवार को कुल 229622 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 2,06,492 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस को 9742 वोट प्राप्त हुए.

-14वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 19201 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 2,12,061 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 1,92,860 वोट मिले. 

-13वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 14,937 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 1,94,760 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 1,79,823 वोट मिले.

-12वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 14,668 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 1,80,155 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 1,65,487 वोट मिले.

-11वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 13,879 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 1,63,941 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 1,50,062 मिले. 

-9वें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 14,648 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 1,35,565 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 1,20,917 मिले. 

-आठवें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 10,598 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 1,19,427 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 1,08,829 मिले.

-सातवें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 9966 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 105656 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 95690 मिले.

-छठे राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 7139 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 89950 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 82811 मिले.

-पांचवें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 4060 वोटों से आगे रहे. सपा उम्मीदवार को कुल 74377 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 70317 मिले. 

-चौथे राउंड की मतगणना के बाद भी सपा ने बढ़त बनाई हुई है. सपा उम्मीदवार को इस राउंड के बाद कुल 59907 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 56945 वोट प्राप्त हुए हैं. चौथे राउंड की मतगणना के बाद प्रवीण निषाद 2962 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

-तीसरे राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 1523 वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 1523 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा उम्मीदवार को कुल 44979 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 43456 मिले हैं. 

-दूसरे राउंड की काउंटिंग के बाद सपा उम्मीदवार आगे रहे. वो सिर्फ 24 वोटों से आगे थे. दूसरे राउंड के बाद सपा उम्मीदवार को 29218 और बीजेपी उम्मीदवार को 29194 वोट प्राप्त हुए. 

-हालांकि, पहले राउंड के बाद बीजेपी के उपेंद्र दत्त शुक्ल 1666 वोटों से आगे चल रहे थे. उपेंद्र शुक्ल को पहले राउंड की मतगणना के बाद 15577 वोट मिले, जबकि प्रवीण निषाद को 13911 मिले.

Post a Comment

0 Comments