नयागाँव के समीप खोर रोड स्थित श्री खेड़ापती हनुमान मंदिर पर 25 वर्षो से एक चमत्कारी पत्थर पानी मे तैर रहा हे, रोज होती हे पुजा अर्चना



नारायण सोमानी की कलम से खाश रिपोर्ट

जावद :: मध्यप्रदेश के अंतिम शोर पर बसा नयागाँव से लगभग 3 कि मी. दुर ओर जावद से लगभग 9 कि मी. दुर ग्राम विक्रम नगर खोर के पास नयागाँव रोड पर श्री खेडापती हनुमान मंदिर पर एक चमत्कारी पत्थर पानी मे रोज तेरता हे
 जुनागढ़ जुना अखाडा तेरामडी महंत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मण गिरी जी महाराज के परम् शिष्य श्री हरिओम जी गिरी श्री खेडापती हनुमान मंदिर की पुजा अर्चना कई वर्षो से कर रहे हे
उन्होने बताया हे की यह चमत्कारी पत्थर मेरे गुरुजी श्री लक्ष्मण गिरी जी महाराज ने लगभग 25 वर्ष पहले रामेश्नरम् से यह चमत्कारी पत्थर विधी विधान से श्री खेडापती हनुमान मंदिर खोर पर लाए थे
जब से लगाकर आज तक यह चमत्कारी पत्थर पानी मे तैरता हे
इस चमत्कारी पत्थर जब से श्री खेडापती हनुमान मंदिर पर आया है जब से यहाँ मंदिर पर निर्माण कार्य व भक्तो की लगातार संख्या मे बडोतरी हो रही हे
श्री हरिओम जी गिरी ने बताया हे की इस चमत्कारी पत्थर को देखने के लिए बम्बौई ,गुजरात,  दिल्ली, इंदौर, जबलपुर, आगरा, रतलाम, उज्जैन, देवास, चित्तौडगढ, निम्बाहैडा, शाजापुर, हरियाणा, जावद, नीमच, खोर ,सरवानिया मसानी, नागदा, बोरखेडी आदी दूर दूर क्षेत्रो के भक्तजन व साधु सन्यासी लोग दर्शन करने आते हे ओर अपने आप को धन्य महसूस करते हे
एसा चमत्कारी पत्थर आस पास के कई राज्यो मे नही हे
श्री हरिओम गिरी जी महाराज ने आगे बताया हे की मे रोज सुबह शाम चमत्कारी पत्थर की पुजा अर्चना विधी विधान से नियमित करता हु जब मंदिर पर कोई भक्त नही रहता हे तब पुजा पाठ करता हु
मुझे पुजा अर्चना करने के बाद मेरे गुरदेव के साक्षात् दर्शन दिखाई देते हे
श्री खेडापती हनुमान मंदिर पर हर वर्ष आस पास के ग्रामवासीयो के सहयोग से हनुमान जयंती महोत्सव मनाया जाता हे

ज्ञात रहे की भगवान श्रीराम को लंका मे जाने हेतु समुंद पार करना था तो एसे ही पत्थरो से ही समुंद मे सेतु बना था उस सेतु को राम सेतु कहाँ जाता है....

Post a Comment

0 Comments