
जावद। क्षेत्र का किसान एवं व्यापारी विगत वर्षों से बहुत परेशान है इस बात को लेकर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी जी नटराजन किसानों एवं आमजन के हक की लड़ाई लड़ रही है। सुश्री मीनाक्षी दीदी विगत 1 वर्ष से गांव गांव पैदल चलकर किसानों की एवं आमजन की वाजिब लड़ाई लड़ने हेतु सरकार प्रशासन को अवगत करवा रही है ।
यह रहेगा पदयात्रा का कार्यक्रम-
इसी कड़ी में सातवें चरण की पदयात्रा जावद विधानसभा में 26 मार्च को ग्राम बांगरेड से प्रारम्भ होगी सुबह 8 बजे बागरेड, 10 बजे अरनिया मामादेव, 11 बजे अरनिया रुंडी, 12 बजे बराड़ा, 4:30 बजे डाबी, 5 बजे आमली भाट रात्रि विश्राम आमली भाट में। इसी प्रकार 27 मार्च आमली भाट से प्रारंभ 9:00 बजे बरखेड़ा चौहान, 10:00 बजे सरवानिया महाराज, 12:00 बजे उपरेडा, 5:00 बजे मोडी मैं सभा व रात्रि विश्राम । इसी तरह 28 मार्च सुबह ग्राम ढाणी से प्रारंभ 10:00 बजे तुंबा, 11:00 बजे अठाना मैं आम सभा रखी गई है। क्षेत्र के सभी किसानों एवं आमजन से निवेदन है कि किसानों के मान सम्मान हेतु उनके अधिकारों के लिए निकाली जा रही पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पदयात्रा को सफल बनाएं।
ये रहेंगे प्रमुख रूप से साथ-
इस अवसर पर पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल, जावद क्षेत्र के युवा लोकप्रिय समंदर पटेल जाबाज कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश अहीर सहित सत्यनारायण पाटीदार एवम जावद, नीमच, मनासा, मंदसौर के कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता , किसान बंधु, गणमान्य नागरिक व आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
0 Comments