6 लाख तक का पैकेज मिल सकता है ग्रेजुएशन के साथ करें ये शार्ट टर्म कोर्स

यूटिलिटी डेस्क. बी.कॉम. की पढ़ाई के साथ-साथ अगर आप कोई शॉर्ट टर्म कोर्स करने के इच्छुक हैं तो सर्टिफिकेशन इन इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स (आईएफआरएस) कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स आपको अकाउंटिंग के क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण स्किल्स सिखाकर न केवल सीए बल्कि अकाउंटिंग में उपलब्ध ग्लोबल मौकों के लिए एक मजबूत कैंडिडेट के तौर पर तैयार कर सकता है। आईएफआरएस कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को सालाना 4 से 6 लाख तक का पैकेज पर नौकरी मिल सकती है। जबकि इस कोर्स को करने के लिए मात्र 30 से 35 हजार का खर्च करना होता है।आईटीईएस, बैंकिंग, इंश्योरेंस, सॉफ्टवेयर, फार्मास्यूटिकल, प्रोफेशनल एडवाइजरी कंपनी, ऑडिटिंग फर्म्स, केपीओ जैसे सेक्टर में आईएफआरएस प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं।
क्या सिखाता है यह कोर्सफाइनेंशियल रिपोर्ट के प्रमुख तत्वों में जरूरी फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड्स को लागू करना। कंपनियों की फाइनेंशियल रिपोर्ट्स और अकाउंट नोट्स में डिस्क्लोजर की जरूरत को पहचानना और लागू करना। ग्रुप फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स तैयार करना।
कहां से कर सकते हैं कोर्सयह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है। करीब 3 महीने के इस कोर्स में 60 घंटे की क्लासेस होती हैं। इसका कुल खर्च 30 हजार के आसपास होता है। देश में अन्य संस्थाओं के अलावा आईएमएस प्रीस्कूल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ आईएफआरएस में क्लासरूम व डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाता है। कोर्स पूरा करने के बाद आप यहां से 15 घंटे का इंड-एएस का सर्टिफिकेट भी हासिल कर सकते हैं।

                                     Now read the news in English also..........

A Utility Desk B.Com. If you are interested in doing a short term course along with studies, you can do the Certification in International Financial Reporting Standards (IFRS) course. This course can teach you the most important skills in the field of accounting and prepare not only as CA but also as a strong candidate for the global opportunities available in accounting. Students doing IFRS courses can get jobs on the package of 4 to 6 lakhs annually. While doing this course, only 30 to 35 thousand rupees have to be spent. ITES, Banking, Insurance, Software, Pharmaceuticals, Professional Advisory Company, Auditing Firms, KPO can work on sectors like IFRS profiles.
What does this course teach in implementing the necessary Financial Reporting Standards in the key elements of the Financial Report? Identify and implement the disclosure requirements of companies in Financial Reports and Account Notes. Preparation of Group Financial Statements
Where can you do this course? This course is run by the Institute of Chartered Accountant of India. About 3 months of this course there are 60 hours of classes. Its total expenditure is around 30 thousand. In addition to other institutions in the country, IMS pre-school training program with IFRS in association with National Stock Exchange, through classroom and distance education. After completing the course, you can also get 15-hour Certificate of Ind-AS from here.

Post a Comment

0 Comments