श्रीमंत सिंधिया की 73 वी जन्म जयंती मनाई..

 @शशांक अग्रवाल

नीमचl पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की जन्म जयंती के अवसर पर कृषि उपज मंडी प्रांगण नीमच में आज श्रीमंत सिंधिया की प्रतिमा पर नीमच जिले के कांग्रेसियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया गया लोकप्रिय श्रीमंत माधवराव सिंधिया मालवा क्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहे एवंमाधवराव जी सिंधिया ने नीमच मंदसौर रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए जो ट्रेनों का जाल बिछाया था उसको आज भी पूरे संसदीय क्षेत्र में प्रशंसा की जाती है माधवराव सिंधिया केंद्र मंत्री रहते हुए नीमच मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए अनेक सौगात दे दी इस उपलक्ष में माधवराव जी सिंधिया की जन्म जयंती मंडी प्रांगण में मनाई गई..उनके समर्थकों की इस क्षेत्र में काफी लंबी फौज है वैसे भी कांग्रेस पार्टी में माधवराव सिंधिया एक लोकप्रिय नेता रहे मंडी स्थित उनकी आदम कद प्रतिमा पर नीमच जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर पटेल पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र शेट्टी पूर्व अध्यक्ष अरविंद चोपड़ा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह चौरड़िया पूर्व मंडी अध्यक्ष उमराव सिंह गुर्जर अनिल चौरसिया देवेंद्र सिंह परिहार जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल जिला महामंत्री कमल मित्तल सेवादल के बबली तंवर ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती आशा सांभर सुरेश सिंह जायसवाल मुकेश कालरा महामंत्री ओम शर्मा अशोक महावर रवि दीवान युवा नेता अमन विनायका पार्षद मोनू लॉक्स DP दीवान रवि दीवान वीपी सिंह विकास गोयल विकास यादव पूर्व पार्षद पुरोहित प्रभुलाल चंदेल सिंधिया फैंस क्लब जावद के ब्लॉक सचिव शशांक अग्रवाल सहित अनेकों कांग्रेसजनों ने माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर उनके सेवा कार्यों को याद किया एवं उनकी जन्म जयंती के अवसर पर अमन विनायका एवं रवि दीवान मित्र मंडल ने रेड क्रॉस में जाकर मुख बधिर बच्चों में खुशियां बांटी कार्यक्रम का संचालन अमन विनायका द्वारा किया गया एवं आभार युवा नेता रवि दीवान द्वारा माना गया

Post a Comment

0 Comments