किसान स्वाभिमान पद यात्रा में शामिल हुए समंदर पटेल




पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन जी के नेतृत्व में दिनांक 28 फरवरी को गरोठ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बाबुल्दा से अंत्रालिया तक "किसान स्वाभिमान पद यात्रा" में जावद विधानसभा क्षेत्र के जाबाज,युवा लोकप्रिय कांग्रेस नेता समन्दर जी पटेल शामिल हुए व पद यात्रा की।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण  यादव,मध्यप्रदेश सहप्रभारी दीपक बावरिया,पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया,विधायक हरदीप सिंह डग,नीमच जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पटेल,डॉ अर्जुन धाकड़,एवं नीमच, मंदसौर, भानपुरा,गरोठ, रामपुरा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments