श्री सत्यनारायण गोयल भाजपा जिला मंत्री ने किया “अख़बार” का अवलोक

श्री सत्यनारायण जी गोयल जांबाज सक्रिय  युवा लोकप्रिय भाजपा नेता एवं युवाओं के मार्गदर्शक ने अखबार न्यूज़ ऐप का अवलोकन नीमच मैं किया। श्री गोयल ने जावद के शशांक अग्रवाल एवं इब्राहिम बोहरा को अखबार लॉन्च करने की शुभकामनाएं दी,साथ ही उन्होंने समय-समय पर इस ऐप पर आधुनिकता एवं समाचार की सत्यता पर ध्यान रखने की हिदायत भी दी।

Post a Comment

0 Comments