नीमच ।(आनंद लोधा) नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार के समक्ष बंगला बगीचा समस्या समाधान का पहला अनापत्ति प्रमाणपत्र भूखंड धारी ओमप्रकाश मंत्री पिता चतुर्भुज मंत्री निवासी बंगला नंबर 10 ने आकर खुशी जताई । उन्हीने कहा कि, इस अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के पश्चात बड़ी संख्या में क्षेत्र में निवासरत बंगला बगीचा के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं और उनके हक मिलना प्रारंभ हो जाएंगे । ज्ञात हो कि, विधायक श्री परिहार द्वारा लंबे समय से इस समस्या के समाधान हेतु नीमच-भोपाल एक करकर प्रयास किए जा रहे थे । जिसकी परिणति स्वरुप अब बंगला - बगीचा निवासियों को लीज रेंट के आधार पर अनापत्ति प्रमाण पत्र नगर पालिका के माध्यम से मिलना शुरू हो गए हैं । अब यंहा के निवासियों को बैंक से ऋण, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जिनसे वे विगत लंबे समय से वंचित थे का मिलना प्रारंभ हो जाएगा ।
आगामी 29 मार्च को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह नीमच दौरे में बंगला बगीचा निवासियों को पट्टो की कॉपी सोपेंगे ।
अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने से शहर में खुशी की लहर दौड़ गई ।
उपरोक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबन्धक आनन्द लोधा द्वारा दी गई ।
0 Comments